बिजनौर, अक्टूबर 24 -- बरेली-मुरादाबाद एमएलसी चुनाव को लेकर कांग्रेस में गहन मंथन किया गया। बैठक में एमएलसी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ संयोजक डा. अमित कुमार राय ने सभी कांग्रेसियों से चुनाव के लिए कमर कसने के निर्देश दिए। शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेनरीता राजीव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ संयोजक डा. अमित कुमार राय एवं संयोजक, चिकित्सक प्रकोष्ठ डा. आज़ाद बेग ने आगामी एमएलसी चुनाव में कांग्रेस की मजबूत स्थिति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक रणनीति पर चर्चा की। बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान, बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत ...