आगरा, अक्टूबर 10 -- बरेली में एसओजी की कार्रवाई में एनकाउंटर में ढेर हुआ एक लाख रुपये का इनामी डकैत इफ्तेखार उर्फ शैतान ने पटियाली इलाके की कटरी में भी ढेरा जमाया था। हकीकत है या फिर पुलिस को चकमा देने के लिए पूर्व की घटना में पुलिस रिकार्ड में उसने अपना पता सिकंदरपुर वैश्य थाना इलाके के कादरगंज के गांव बरी लिखाया था। बरेली पुलिस गांव बरी में भी आई थी, इफ्तेखार उर्फ शैतान से संबंधित सूचनाएं जुटाकर ले गई थी। कई जघन्य वारदातों में शामिल रहा इफ्तेखार छैमार गैंग के लिए काम करता था। छैमार गैंग ने कासगंज जिले के सहावर में भी डकैती की घटना को अंजाम दिया था। बरेली पुलिस को छैमार गैंग से जुड़े लूट और हत्या से संगीन वारदातें करने वाले इफ्तेखार उर्फ शैतान का नाम पता सिकंदपुर वैश्य क्षेत्र के गांव बरी पता चला। जिस पर बरेली पुलिस की टीम ने तत्काल गांव...