मुरादाबाद, फरवरी 24 -- कारी रईस अशरफी को शहर इमाम नियुक्त करने की लिखित संस्तुति बरेली मरकज से मिल गई। इसको लेकर बरेली मरकज से मिले फतवे को लेकर कारी मोहम्मद रईस अशरफी के साथ भारी तादात में लोग कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने बरेली की तस्दीक का हिंदी अनुवाद और फतवा कोतवाली में दिया। जिसमें कारी रईस अशरफी को ही शहर इमाम होने की संस्तुति की गई। नगर के कारी रईस अशरफी को अनेको मस्जिदों के उलेमा आदि के अलावा मुरादाबाद की जामिया नईमियां ने भी शहर इमाम बनाने को लेकर अपनी संस्तुति दी थी। इसके बाद उन्हें शहरी इमाम घोषित किया गया। बाद में वाद विवाद की स्थिति में अनेकों दावेदार सामने आए, कोतवाली में हुई वार्ता के बाद बरेली मरकज से फतवा लाने की बात कही गई, जिसके बाद कारी रईस के साथ भारी तादात में लोग बरेली मरकज पहुंचे। जहां से मरकज अंतिम बरेली शरीफ के ...