नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- यूपी में सड़क हादसा हो गया। बरेली-मथुरा हाईवे पर अल्लीपुर मढैया तिराहे के समीप आगरा से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस आगे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें बस में सवार आईटीबीपी जवान सहित दो की मौत हो गई। हादसे में कंडक्टर सहित नौ यात्री घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उझानी सीएससी में भर्ती कराया जहां से राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम को भेजे। हादसे की परिजनों को सूचना मिली तो कोहराम मच गया। रात 12:30 बजे आगरा फाउंड्री नगर डिपो की बस आगरा से हल्द्वानी जा रही थी। बरेली मथुरा हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें बस में सवार आगरा जनपद के सैया पूरा महाराज निवासी 56 वर्षीय हाकिम सिंह पुत्र बाबूलाल गोधना घिरौर मैनपुरी निवासी 46 40 वर्षीय आईटीबीपी जवान धर्मेद्र पुत्र गुलाब स...