बदायूं, अक्टूबर 31 -- कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त चेकिंग में गुरुवार की सुबह बड़ी सफलता मिली। बरेली-मथुरा हाईवे पर एक ढाबे के पास खड़ी कार से पांच पेटी अवैध देसी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से बहराइच निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया। उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस और आबकारी टीम हाईवे पर अवैध शराब की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक ढाबे के पास खड़ी कार में अवैध शराब रखी हुई है। सूचना पर पहुंची टीम ने कार की तलाशी ली, जिसमें पांच पेटियां देसी शराब की बरामद हुईं। पुलिस ने मौके से ननकू उर्फ राजू पुत्र देवकरण निवासी विलीचपुर, जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि कार उसकी नहीं है, बल्कि सोनू यादव नाम का व्यक्ति शराब की पेटियां रखकर चाबी ...