बदायूं, मई 26 -- बदायूं, संवाददाता। बिनवार थाना क्षेत्र में बरेली-मथुरा हाईवे किनारे अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। रविवार शाम गांव चंदनगर के पास ग्रामीणों ने झाड़ियों में दुर्गंध महसूस की, तो पास जाकर देखा। वहां एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव पड़ा था। सूचना मिलते ही बिनवार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरू की। शव की हालत देखकर अंदेशा जताया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत करीब चार से पांच दिन पहले हुई होगी। पहचान न हो पाने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आस-पास के थानों से लापता लोगों की जानकारी जुटा रही है। हालांकि, अभी तक मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...