बरेली, जनवरी 24 -- यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होनी हैं। उससे पहले प्रयोगात्मक परीक्षाएं होनी हैं। बरेली मंडल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं प्रथम चरण में 24 जनवरी से एक फरवरी तक कराई जानी हैं। इस बार नियुक्त परीक्षकों को एप के माध्यम से विद्यालय परिसर से ही ऑनलाइन अंक प्रदान करना अनिवार्य है। ऐसे में एप से अंक देने की प्रक्रिया का परीक्षण भी किया जा चुका है। पहले की परीक्षाओं में फर्जी परीक्षक को नियुक्ति से संबंधित मामलों का संज्ञान यूपी बोर्ड ने लेते हुए इस बार केंद्रों पर परीक्षक को नियुक्ति से संबंधित भेजे गए अभिलेख में पहली बार परीक्षक की फोटो भी स्कैन की है। इससे केंद्र व्यवस्थापक, प्रधानाचार्य प्रयोगात्मक परीक्षा लेने पहुंचे परीक्षक का मिलानकर उसके असली होने की पहचान कर सकेंगे। प्रायोगिक परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी...