पीलीभीत, मई 7 -- मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर शासन की ओर से मिले निर्देश के बाद पूरनपुर में बरेली मंडल की ओर से शाहजहांपुर की टीम ने छापामार कार्रवाई की। टीम ने स्टेशन रोड पर स्थित गुप्ता मिष्ठान भंडार पर पहुंचकर जांच पडताल की। इस दौरान दुकान पर बिक्री को रखे मावा का सैंपल लिया। टीम के आने की जानकारी पर व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी भी मौके पर पहुंच गए। टीम सैंपल लेकर वहां से चली गई। टीम के आने की भनक लगते ही अन्य दुकानदारों में खलबली देखी गई। टीम में शाहजहांपुर के मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी वागीश मणि त्रिपाठी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अ बरेली मंडल, अजीत सिंह, अनिल प्रताप सिंह, कृपा शंकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बरेली मंडल मौजूद रहे। इधर प्रांतीय उपाध्यक्ष का कहना हैकि व्यापारी हित में संगठन साथ है। स्वेच्छा से व्यापारी अपने प...