रामपुर, जुलाई 26 -- थाना क्षेत्र के सीमांत बरेली बार्डर के गांव में ड्रोन कैमरा दिखने पर ग्रामीण पूरी रात जगह-जगह एकत्र होकर जागते रहे। ड्रोन कैमरा दिखने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गुरुवार की रात जिला बरेली एवं रामपुर की सीमा पर स्थित नरसुआ में रात्रि के करीब 12 बजे गांव के ग्रामीणों ने पश्चिम दिशा में सरकारी स्कूल के पास ड्रोन कैमरा जब उड़ता हुआ दिखाई दिया तब पूरे गांव के लोग जाग गए। ग्रामीणों ने लगातार जगह जगह एकत्रित होकर ड्रान कैमरे पर नजर रखी। ड्रोन कैमरा करीब दो घंटे तक उड़ता हुआ दिखाई दिया। जिस कारणजिला बरेली के पड़ोसी गांव में भी जाग हो गई। दोनों जिले के गांव के ग्रामीण पूरी रात जगह जगह एकत्रित होकर घूमते रहे। ड्रोन कैमरे की उड़ने की सूचना ग्रामीणों ने थाने पर नहीं दी और वह ग्रामीण लोग स्वयं ही पकड़ने की फिराक में लगे रहे। लेकि...