पीलीभीत, अक्टूबर 20 -- बिलसंडा। बरेली-बीसलपुर मार्ग पर भुता के करीब बीते दिवस हुए हादसे में एक और मौत हो गई। इससे गांव में त्योहार से पूर्व मातमी सन्नाटा सा रहा। थाना क्षेत्र के गांव परेवा तुराह में छोटी दीपावली पर एक और मजदूर की मौत होने से सब गमगीन से दिखे। वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। गांव परेवा तुराह से करीव एक माह पूर्व मथुरा धान की कटाई करने मृतक जितेंद्र समेत अन्य मजदूर गए हुए थे। दीपावली से एक दिन पूर्व कई मजदूर वैन पर सवार होकर वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान बरेली- बीसलपुर मार्ग पर भुता के समीप वैन और बस में जोरदार टक्कर हो गई थी। वैन में सवार गांव के जितेंद्र की दीपावली से एक दिन पूर्व मौत हो गई थी। इसके बाद वैन में सवार गांव निवासी पैतालिस वर्षीय महेंद्र पुत्र राजबहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका बरेली के एक निजी अस्...