बरेली, सितम्बर 27 -- शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बरेली में हुए बवाल को लेकर ऐक्शन शुरू हो गया है। शनिवार को पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा समेत आठ लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। किसी तरह की अफवाह न फैले इसको लेकर शहर में इंटरनेट सेवाओं को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिया है। बीएसएनएल क्षेत्रीय कार्यालय के जीए पंकज पोरवाल ने प्रशासन के इस आदेश की पुष्टि की है। बतादें कि शनिवार को सोशल मीडिया पर लेटर वायरल हुआ, जिसमें लिखा है कि शासन के निर्देश पर कुछ देर में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया जाएगा। पहले इसे फर्जी बताया गया, लेकिन इंटरनेट सेवाएं होने के बाद इस लेटर की पुष्टि हो गई। बतादें कि कानपुर प्रकरण को लेकर शुक्रवार को बरेली में बवाल की स्थिति बनी रही। नमाज के बाद कोतवाली के खलील तिराहे से बवाल शुरू ...