बरेली, सितम्बर 28 -- शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी। शनिवार को मौलाना तौकीर समेत 12 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। पुलिस अब उन लोगों की भी तलाश कर रही है जो लोग बवाल में शामिल थे। इसके लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ले रही है। वहीं बवाल को लेकर पुलिस की ओर से दस मुकदमे भी दर्ज कराए गए हैं। इनमें से पांच मुकदमे कोतवाली, दो बारादरी और एक-एक कैंट, प्रेमनगर व किला में दर्ज हुआ है। इन मुकदमों में सरकारी कार्य में बाधा, पुलिस से मारपीट, गालीगलौज, पथराव, जानलेवा हमला, षडयंत्र रचने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, दहशत फैलाने और सात आपराधिक कानून जैसी धाराएं लगाई गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...