नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- बरेली बवाल के मुख्य आरोपी तौकीर रजा पर डबल एक्शन हुआ है। एक तरफ बवाल के मामले में उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है तो दूसरी तरफ नया केस भी दर्ज हुआ है। इज्जतनगर के व्यक्ति को धमकाकर जमीन बेचने का दबाव बनाने का आरोप तौकीर रजा पर लगा है। प्रताड़ित व्यक्ति ने गुरुवार को एसएसपी ऑफिस के सामने जहर खा लिया था। पहले एक्शन में तौकीर रजा और उसके दामाद मोहसिन समेत दस लोगों के खिलाफ जमीन के विवाद को लेकर थान इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि ये लोग जमीन बेचने के लिए पीड़ित को सात साल से प्रताड़ित कर रहे हैं और उसके घर में घुसकर हमला किया। गुरुवार को इज्जतनगर के रहपुरा चौधरी निवासी शाकिर बेग ने एसएसपी ऑफिस के सामने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की थी। इस मामले में शाकिर की बेटी लाएवा ने थाना इज्जतनगर में अपने ...