नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- यूपी के बरेली में जुमे की नमाज के बाद 26 सितंबर को हुए बवाल को लेकर कोतवाली में तत्कालीन इंस्पेक्टर अमित पांडेय की ओर से दर्ज कराए गए प्रमुख मुकदमे में भी क्राइम ब्रांच के विवेचक इंस्पेक्टर संजय धीर ने चार्जशीट लगाकर कोर्ट में दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा समेत 46 उपद्रवियों को शामिल किया गया है। कोतवाली इंस्पेक्टर अमित पांडेय की ओर से खलील तिराहे पर हुए बवाल को लेकर दर्ज कराए इस मुकदमे में 25 नामजद और 1700 अज्ञात उपद्रवियों को शामिल किया गया था। आरोप था कि प्रशासन की अनुमति न होने पर भी मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर जुटी भीड़ को नदीम ने अपने साथियों संग बवाल के लिए उकसाया। परिणामस्वरूप पुलिस पर पेट्रोल बम और ईंट-पत्थरों से हमला कर फायरिंग की गई। वाहनों में तोड़फोड़ कर एक एंटी राइट...