बरेली, अक्टूबर 3 -- बरेली में जुमे की नमाज के बाद 26 सितंबर को हुए बवाल प्रकरण में पुलिस उपद्रवियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को आईएमसी के मीडिया प्रभारी बिहारीपुर निवासी मुनीर इदरीशी और गुलाबनगर निवासी फैजान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य उपद्रवियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। पुलिस के मुताबिक मुनीर इदरीशी को सिविल लाइंस क्षेत्र और फैजान को जंक्शन के पास से गिरफ्तार किया गया है। लगातार शिकंजा कसता देखकर दोनों बाहर भागने की फिराक में थे। बता दें कि 21 सितंबर को मौलाना तौकीर रजा ने 26 सितंबर को प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसके बाद ही पुलिस-प्रशासन के अफसर सक्रिय हो गए और इसे रद्द कराने के प्रयास करने लगे। 25 सितंबर की रात अफसरों ने इसमें सफलता हासिल कर ली और आईएमसी के प्रमुख नेताओं की ओर से कार्यक्रम रद्द...