बरेली, अक्टूबर 6 -- 26 सितंबर को बरेली में हुए बवाल को लेकर पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई अभी थमी नहीं है। सोमवार को नगर निगम और बीडीए ने कार्रवाई की। नगर निगम ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया तो वहीं बीडीए ने उपद्रवियों की संपत्तियों को सील किया। बुलडोजर को देखकर दुकानदारों ने खुद ही सामान समेट लिया। नगर निगम ने अभियान के तहत सड़क के दोनों साइड पर अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई शुरू की तो अफरा तरफी का माहौल बन गया। रोड पर जाम लगा गया। लगातार हो रही इस कार्रवाई से उपद्रवियों में हड़कंप मचा है। सोमवार को नगर निगम की टीम ने किला क्षेत्र के कटघर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। न्यू कटघर मार्केट में 34 से अधिक दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर अवैध निर्माण कर रखा था। निगम ने मौके पर पहुंचकर कब्जे को हटवाया। जैसे ही नगर निगम का बुलडोजर न्यू कटघर पह...