बरेली, अक्टूबर 8 -- बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल में पुलिस लगातार उपद्रवियों पर शिकंजा कस रही है। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर समेत दो अन्य उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं, जांच में भूमिका मिलने के बाद 17 अन्य उपद्रवियों को मुकदमे में नामजद किया गया है। बता दें कि 26 सितंबर को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने इस्लामिया मैदान में भीड़ जुटाने और पैदल मार्च का ऐलान किया था। इसके चलते शहर में जगह-जगह बवाल हुआ। उपद्रवियों ने फायरिंग और पत्थरों से हमला कर कई पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। इस मामले में शहर के पांच थानों में दस मुकदमे दर्ज कराए गए, जिनमें मौलाना तौकीर समेत 89 उपद्रवी गिरफ्तार 83 को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। इनमें से छह उपद्रवियों का शांतिभंग में चालान किया गया था। बुधवार को खलील तिराहे पर हुए बव...