बरेली, सितम्बर 28 -- मौलाना तौकीर रजा के बुलावे पर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल में शामिल उपद्रवियों और उनके मददगारों पर शिकंजा कसता जा रहा है। बीडीए और पुलिस की टीम ने रविवार को मौलाना तौकीर रजा के करीबी कॉलोनाइजर आरिफ का होटल व दो लॉन सील कर दिए। वहीं, बवाल में शामिल 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 15 को जेल भेजा गया और छह का शांतिभंग में चालान किया गया है। कानपुर प्रकरण को लेकर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने 26 सितंबर को इस्लामिया मैदान में भीड़ जुटाने और पैदल मार्च निकालने का ऐलान किया था। मौलाना को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया लेकिन अराजक हुई भीड़ ने जगह-जगह बवाल कर पुलिस पर पथराव व फायरिंग कर शहर का माहौल खराब कर दिया। इस प्रकरण में दस मुकदमे दर्ज कर मौलाना तौकीर समेत 12 उपद्रवियों को शनिवार को जेल भेज द...