बदायूं, दिसम्बर 21 -- बदायूं। बाजार में चल रहे मिलावटखोरी के खेल पर शिकंजा कसने एवं मीट-मछली व अंडा मानकों के अनुसार बिके इसके लिए छापामारी अभियान चलाया गया। बदायूं-बरेली की खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने छापामारी की और प्रयोगशाला वैन से तत्काल जांच कर रिपोर्ट दी है। वहीं सैंपल भरकर राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ को भी भेजे गये हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से छापामारी अभियान चलाया तो हड़कंप मच गया शनिवार को शहर से लेकर देहात तक खाद्य सुरक्षा विभाग की बरेली व बदायूं की संयुक्त टीम ने छापामारी की है। बरेली से प्रयोगशाला वैन को भी मंगवाया गया और कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त द्वितीय सीएल यादव के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रिया त्रिपाठी ने पहले रोडवेज बस स्टैंड की कई दुकानों पर छापामारी की। यहां सफाई व्यवस्था को देखा और नोटिस दिया। ...