बरेली, जनवरी 24 -- बरेली प्रीमियर टी-20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग का शुक्रवार को निशांत क्रिकेट मैदान पर शुभारंभ वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने किया। लीग के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला एसआरएमएस और क्रिकेट नर्सरी के बीच हुआ। एसआरएमएस ने पहले खेलते हुए यशु प्रधान की शतकीय पारी की बदौलत 145 रन से क्रिकेट नर्सरी को करारी शिकस्त दी। एसआरएमएस ने 20 ओवर में क्रिकेट नर्सरी को 236 रन का लक्ष्य दिया। क्रिकेट नर्सरी की टीम 16.2 ओवरो में 91 रन पर ही सिमट गई। दूसरा मुकाबला बरेली हंटर और जीपी क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। बरेली हंटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 149 रनों पर सिमट गई। जीपी क्रिकेट अकादमी ने बरसात से बाधित मैच में डकवर्थ लूईस नियम के तहत आठ विकेट से मैच जीत लिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव...