बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- बरेली में बीते दिनों जुमे की नमाज के दौरान हुए हंगामे की घटना के बाद शुक्रवार को जिला पुलिस जुमे की नमाज को लेकर पूरी तरह अलर्ट रही। मस्जिदों के आसपास समेत अन्य संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल और एलआईयू के माध्यम से सतर्क निगाह रखी गई। एसएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करते हुए सतर्कता बनाए रखी गई। सोशल मीडिया पर भी पुलिस टीम ने नजर रखी। गौरतलब है कि बीते दिनों जिला बरेली में जुमे की नमाज के बाद कुछ लोगों द्वारा प्रदर्शन करने का प्रयास किया गया, जिनका पुलिस से टकराव हो गया। इसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था। इसके चलते शासनस्तर से सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के द...