रामपुर, जनवरी 6 -- बरेली जनपद की भोजपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी कर एक व्यक्ति की छानबीन की। इस दौरान आरोपित युवक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। बीते सोमवार की रात आठ बजे भोजपुर थाना से प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार और अरुण कुमार सहित पुलिस की एक टीम ने कोतवाली में आमद करवाई। यहां उन्होंने प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह से मुलाकात की और एक मुकदमें में वांछित आरोपितों की जानकारी जुटाई। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस के सहयोग से क्षेत्र के गांव टाह खुर्द, खुफिया नंगला, गोविंदपुरा समेत आदि स्थानों पर दबिश दी। टीम की छापेमारी के दौरान एक भी आरोपित हाथ नहीं लग पाया। देर तक टीम की छापेमारी जारी रही तथा बरेली पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। दूसरी ओर पुलिस की छापेमारी से ग्रामीणों के हड़कंप मच गया। लोगों में चर्चा का विषय बन गया। इस दौरान टीम में श...