बरेली, अगस्त 8 -- महिला सुरक्षा और महिला सशक्तीकरण को नई दिशा देने के लिए बरेली पुलिस ने एक अनूठी पहल की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुधवार को जनपद भ्रमण के दौरान 'वीरांगना यूनिट का शुभारंभ किया। यह महिला एसओजी कमांडो यूनिट एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन और एसपी साउथ अंशिका वर्मा के नेतृत्व में कार्य करेगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 'वीरांगना यूनिट में शामिल आठ महिला पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। ये सभी महिला पुलिसकर्मी नंचकु, लाठी कॉम्बैट, किकिंग, पंचिंग, सेल्फ डिफेंस, हथियार संचालन और मार्शल आर्ट्स निपुण हैं। बुधवार को 'वीरांगना यूनिट नाम से इस महिला एसओजी कमांडो यूनिट का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधिवत शुभारंभ भी कर दिया है। स्पेशल ट्रेनिंग के बाद तैयार हुई यह एसओजी एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि महिला एसओजी क...