बरेली, अक्टूबर 12 -- यूपी के बरेली में पुलिस मुठभेड़ ढेर हुए डकैत इफ्तेकार उर्फ शैतान उर्फ सोल्जर का असली नाम फिरोज पुत्र अशाक हुसैन था। वह संभल में थाना हजरतनगर गढ़ी के गांव मुकर्रमपुर का रहने वाला था। रविवार तड़के उसका परिवार बरेली पहुंचा और शव ले जाने से इनकार करते हुए कैंट के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। बता दें कि गुरुवार को पुलिस टीमें ने बिथरी चैनपुर के उदयपुर जसरथपुर में पिछले साल नवंबर में पड़ी डकैती में वांछित बदमाश इफ्तेकार उर्फ शैतान उर्फ सोल्जर को भोजीपुरा के बिलवा क्षेत्र में मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक उसके सात पते और 15 नाम सामने आए थे। मगर काफी खोजबीन के बाद भी किसी पते पर परिवार से संपर्क नहीं हो सका। रविवार तड़के उसकी पत्नी शाहिदा गांव के प्रधान के साथ बरेली पहुंची और पुलिस से मुलाकात क...