वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 22 -- बरेली नगर निगम में युवती की नौकरी लगवाने का झांसा देकर ढाई लाख की ठगी कर ली गई। मामले में थाना बारादरी में रिपोर्ट लिखाई गई है। पुलिस जांच कर रही है। एजाजनगर गौटिया निवासी अबरार का कहना है कि मोहल्ले के सैयद निजाम ने नगर विकास मंत्रालय और सचिवालय में अपनी पहुंच बताकर उनकी बेटी निशा की नगर निगम में नौकरी लगवाने की बात कही थी। फरवरी 2023 में उन्होंने निजाम व दो अज्ञात लोगों को ढाई लाख रुपये दिए तो आरोपियों ने दस अप्रैल 2023 को उनकी बेटी को नियुक्तिपत्र दे दिया। उनकी बेटी नियुक्ति पत्र लेकर नगर निगम पहुंची तो पता चला कि वह फर्जी है। उन्होंने निजाम से कहा तो उसने बहाना बना दिया और झांसा दिया कि मेडिकल बनवा लो, तीन-चार माह बाद दोबारा जाना नौकरी लग जाएगी। नौकरी न मिलने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो थाने में समझ...