पीलीभीत, अगस्त 6 -- पूरनपुर, संवाददाता। मैलानी- पीलीभीत के बीच एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा अन्य ट्रेनों के संचालन को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाएं भी बढाई जाएं। सांसद/ केंद्रीय राज्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि सेहरामऊ रेलवे स्टेशन का नाम बदलवाया जाए। ऐशबाग से डालीगंज होते हुए बरेली तक सुबह के समय ट्रेन का संचालन किया जाए। पीलीभीत- गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन को बरेली तक किया जाए। इस ट्रेन का ठहराव भी सेहरामऊ स्टेशन पर किया जाए क्योकि यह स्टेशन मंडल की अंतिम स्टेशन हैं और करीब सौ गांवों के लोग जाते हैं। इसके अलावा अन्य कई मांगों को रखा गया है। पत्र पर समाजसेवी दिनेश श्रीवास्तव, किंदर सिंह, परमेश्वर दयाल, प्रभात मिश्रा, मुकेश वर्मा, राजेश गुप्ता सहित कई लोगों के हस्ताक...