हापुड़, मई 2 -- ट्रेनों का संचालन पटरी पर न लौटने और जगह जगह पटियों पर काम चलने के कारण ट्रेनें घंटों देरी से पहुंच रही है। इस कारण यात्री पहले से ही परेशान हैं. वहीं अब आगामी एक सप्ताह तक बरेली में उर्स ए ताजुश्शरिया में देशभर से जायरीन पहुंचेगे, जिस कारण ट्रेनों में भीड़ उमडऩे के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बरेली के दरगाह आला हजरत स्थित खानकाह ताजुश्शरिया और मथुरापुर स्थित जामियतुर्रजा इस्लामिक सेंटर में चार और पांच मई को उर्स ए ताजुश्शरिया मनाया जाएगा। उर्स में देश के कोने कोने से बड़ी संख्या में जायरीन भाग लेंगे। विभिन्न राज्यों से उर्स में शामिल होने वाले अधिकांश जायरीन ट्रेनों का सहारा लेते है, जिस कारण ट्रेनों में आरक्षण भी फुल हो गए हैं। हापुड़ रेलवे स्टेशन से रोजाना सैकड़ों की संख्या में रोजाना अमरोहा, मुरादा...