बरेली, जून 2 -- बरेली डिपो के पांच चालकों की संविदा समाप्त बरेली। बिना बताये ड्यूटी न आने के चलते आरएम की फटकार पर पांच संविदा चालकों की संविदा को समाप्त कर दिया गया है। सूचना के बाद भी चालकों ने कोई जवाब नहीं दिया। नोटिस भी दिया गया। फिर भी वापस लौटकर नहीं आये। सोमवार को एआरएम बरेली डिपो संजीव कुमार श्रीवास्तव ने संविदा समाप्त कर रिपोर्ट आरएम को सौंप दी। चालक श्याम सिंह एक जनवरी, अनिक कुमार नौ मार्च, विदारुद्दीन 11 मार्च, विनित 29 मार्च और धर्मेंद्र कुमार पांच अप्रैल से गायब हैं। छुट्टी पर गये फिर वापस लौटकर नहीं आये। यूरिया मिश्रित कच्ची शराब बनाने में कैद बरेली। विशेष जज अभय श्रीवास्तव की विशेष कोर्ट ने यूरिया मिश्रित कच्ची शराब बनाते पकड़े गये दोषी नन्हे को सश्रम दो साल की कैद और पांच हजार जुर्माना की सजा सुनाई। एडीजीसी क्राइम महेश याद...