बरेली, दिसम्बर 3 -- यात्रियों को लेकर आ रही बरेली डिपो की रोडवेज बस हाईवे पर अनियंत्रित होकर गड़्ढे में जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को बस से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। दो यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बरेली रेफर किया गया। मंगलवार को बरेली डिपो की बस शाहजहांपुर से यात्रियों को लेकर बरेली आ रही थी। बस फरीदपुर से पहले द्वारिकेश चीनी मिल के ओवर ब्रिज पर पहुचने वाली थी। इस दौरान ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल सात यात्रियों को बस से बाहर निकाला। घायलों में शाहजहांपुर के कटरा निवासी संतोष कुमार वर्मा की पत्नी मुन्नी देवी, शाहजहांपुर के अजीजगंज के मनफूल कॉलोनी के जगत सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा, सेयरामऊ दक्षिणी के सुधीर, हिमाचल प्रदेश के पटना साहेब के ताराचंद मेह...