पीलीभीत, अक्टूबर 11 -- पीलीभीत। त्योहार नजदीक आ गया है। ऐसे में अब बसों में सवारियां बढ़ने लगी है। इसी क्रम में बरेली रोडवेज की टीम में टीआई ने औचक रोडवेज बस रुकवा कर चेकिंग की तो इसमें पांच सवारियां बेटिकट मिली है। महिला परिचालक की लापरवाही का मामला प्रकाश में आने के बाद एआरएम ने आरएम को रिपोर्ट भेज कर कार्यवाही की संस्तुति कर दी है। दरअसल बुधवार को शाहजहांपुर के बंडा से एक रोडवेज बस बरेली के सेटेलाइट बस अड्डा जा रही थी। इसी दौरान बस को रुकवा रास्ते में टीआई बरेली ने चेकिंग की। बस में सवार यात्रियों की संख्या को चेक किया गया। इस दौरान एक सवारी के पास टिकट नहीं मिला। सवाल जवाब किए जाने पर बस की परिचालक ज्योति राठौर को चेताया गया। बरेली से यही बस सेटेलाइट से पीलीभीत को रवाना हुई तो नवाबगंज के पास एटीआई सलमान ने बस को चेक किया। बस में चार य...