बदायूं, जून 5 -- सीएमओ कार्यालय में बाबू बनकर कार्य करने वाले डार्क रूम सहायक 27 मई को रिश्वत लेते पकड़ गए थे। सतर्कता अधिष्ठान टीम बरेली ने रिश्वत लेने वाले डार्क रूम सहायक को जेल भेज दिया है। स्वास्थ्य विभाग अब निलंबन की कार्रवाई की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है लेकिन अधिकृत लिखित आरोप पत्र सीएमओ को नहीं मिल पा रहा है। सीएमओ के पत्र को जिला जेल बरेली ने भी रिसीव नहीं किया। जिसकी वजह से रिश्वतखोर पर निलंबन की कार्रवाई लटकी हुई है। बुधवार को सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने सतर्कता अधिष्ठान टीम बरेली को पत्र लिखा है। जिसमें डार्करूम सहायक सुनील सक्सेना का आरोप पत्र मांगा है। जिसकी वजह से डीजी के लिए निलंबन संसुति पत्र भेजा जा सके। सीएमओ ने सतर्कता अधिष्ठान टीम बरेली को पत्र तब लिखा जब जिला जेल बरेली ने सीएमओ के पत्र को रिसीव करने से मना कर दिय...