सहारनपुर, अक्टूबर 7 -- मंगलवार को मुस्लिम धर्मगुरुओं से मिलने बरेली जाने की तैयारी कर रहे भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उन्हें रवाना होने से पहले ही उनके आवास के बाहर रोका तो कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोंकझोक भी हुई। कस्बे के मोहल्ला खालसा स्थित अपने आवास से बरेली जाने के लिए निकले संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल को पुलिस ने रोका और आवास के अंदर ले गई। उनके आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई। हालांकि नौटियाल बरेली जाने की जिद पर अड़े रहे। उनकी और कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोंकझोक व खींचतान भी हुई। बाद में उन्होंने अपने आवास पर बरेली प्रकरण को लेकर राज्यपाल व डीजीपी को संबोधित ज्ञापन इंस्पेक्टर को सौंपा। उन्होंने कहा कि बरेली में मुस्लिम समाज पर ज...