आगरा, मई 15 -- सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल बुधवार को बदायूं-बरेली जाते समय कुछ देर के लिए कासगंज रुके। इस दौरान उन्होंने सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने संगठन की मजबूती और सपा हाईकमान की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की। सपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह यादव व पार्टी नेता प्रवेंद्र राना समेत नेताओं ने सपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुए जनपद की गतिविधियों के बारे में भी बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...