बरेली, अक्टूबर 25 -- शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे बरेली जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में नशे में धुत कार चालक ने हड़कंप मचा दिया। शाहजहांपुर नंबर यूपी 27 बीएफ 5442 की कार तेज रफ्तार से दौड़ती हुई एमसीओ ऑफिस के पीछे लगे गेट के पास लोहे की रेलिंग से टकरा गई। आरपीएफ ने चालक को हिरासत में ले लिया है। वह कभी डाक्टर तो कभी इंजीनियर बताता है। नशा उतरने पर आरपीएफ पूछताछ कर कार्रवाई करेगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे का समय था। त्योहारी सीजन है। वैसे भी जंक्शन पर काफी भीड़भाड़ हो रही है। सर्कुलेटिंग एरिया में अचानक तेज रफ्तार कार आई। चालक नशे में धुत था। कार एमसीओ आफिस के पीछे वाले गेट के पास लोहे की रेलिंग में जाकर घुस गई। कार टक्कर की आवाज सुनकर आरपीएफ और जीआरपी की टीम वहां पहुंची। उन्होंने चालक को हिरासत में ले ल...