बरेली, मार्च 1 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता जंक्शन जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह का कार्यकाल पूरा होने के चलते उनका तबादला चंदौसी जीआरपी थाने कर दिया गया है। जंक्शन की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर परवेज अली खान को दी गई है। परवेज अली खान बरेली में ट्रैफिक इंस्पेक्टर का कार्यभार भी देख चुके हैं। परवेज अली ने शनिवार को चार्ज संभाल लिया। यहां से इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह चंदौसी को रवाना हो गए। इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह का कार्यकाल बहुत ही शानदार रहा उन्होंने कई ऐसे अनसुलझे मामले सुलझाए। जिसमें बड़े अपराधी गिरफ्तार किए गए। 45 ट्रेनों में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा, जो करोड़ों की हीरे और सोने के गहने आदि वीआईपी ट्रेनों में चोरी कर चुके थे। दिल्ली, यूपी,राजस्थान, उत्तराखंड आदि जगह की टीम में आरोपियों की तलाश में थी।

हिंदी हिन्दुस्तान...