बरेली, फरवरी 6 -- बरेली व लखीमपुर समेत प्रदेश के 19 जिलों में बनी 44 एनबीएसयू पिछले 10 माह खाली पड़े रहे। शासन की रिपोर्ट में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। अप्रैल से अब तक यहां एक भी नवजात भर्ती ही नहीं हुआ। प्रदेश में सबसे खराब स्थिति सीतापुर जिले की है जहां नौ एनबीएसयू में एक भी नवजात भर्ती नहीं हुआ। नवजातों को चिकित्सा देने के लिए ब्लाक स्तर पर भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एनबीएसयू (न्यू बार्न स्टेबिलाइजेशन यूनिट) का संचालन किया जा रहा है। यहां कम वजन वाले, समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों को भर्ती किया जाता है और उपकरण की मदद से उनके शरीर का तापमान सही रखा जाता है। इसका लक्ष्य है गंभीर नवजात शिशुओं को सीएचसी स्तर पर ही चिकित्सा सुविधा देना लेकिन ट्रेंड स्टाफ का नहीं होना, संसाधन पूरे नहीं होना और इच्छाशक्ति की कमी के चलते कई एनबीएस...