बरेली, जून 28 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। बरेली को छठी बार स्कूल स्टेट बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। प्रतियोगिता अगस्त-सितंबर में प्रस्तावित है। बालक-बालिका वर्ग की इस प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग एक हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। स्कूल नेशनल वॉलीबाल की मेजबानी के साथ ही बरेली के खाते में स्कूल स्टेट बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता भी आई है। बरेली पहले भी पांच बार इस प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन कर चुका है। मंडलीय क्रीड़ा सचिव नईम अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता अंडर-14,अंडर-17 और अंडर-19 बालक और बालिका वर्ग में आयोजित होगी। इसमें प्रदेश के करीब 1000 खिलाड़ी भाग लेंगे। बैडमिंटन के मुकाबले स्टेडियम में जबकि टीटी के मुकाबले जीआईसी में खेले जाएंगे। खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था माध्यमिक स्कूलों में की जाएगी।

हिंद...