बरेली, दिसम्बर 23 -- बरेली। बरेली कॉलेज में संविदा पर कार्यरत तृतीय श्रेणी कर्मचारी सुनील कुमार को अनुशासनहीनता के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश राय द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि मंगलवार 23 दिसंबर को सुबह 10.45 बजे तक विभाग बंद था। विभागाध्यक्ष ने बाबू अशोक कुमार से जानकारी लेते हुए सभी संविदा कर्मचारियों को बुलाने के निर्देश दिए। महाविद्यालय में हो रही परीक्षा के दौरान प्राचार्य प्रो. ओपी राय व रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष समेत अन्य शिक्षक परीक्षा कंट्रोल रूम के बाहर बैठे थे। वहां आकर विभाग प्रभारी के प्रति असम्मानजनक शब्दों का प्रयोग किया। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए तीन दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। समय पर संतोषजनक उत्तर न मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।...