बरेली, दिसम्बर 22 -- बरेली कॉलेज में भौतिक विज्ञान विभाग के 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी वर्ष मनाया। इस दौरान पुरातन छात्र समागम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्थानों से लगभग 150 पूर्व छात्रों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी पूर्व छात्रों का विभाग में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने तिलक लगा आरती करक पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। इसके बाद आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में सभी ने सहभागिता की। क्रिकेट, बैडमिंटन कैरम बोर्ड शतरंज में विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शताब्दी पार्क में सभी ने पौधरोपण किया। भौतिक विज्ञान विभाग के पूर्व विभाग प्रभारी डॉ. संजीव सक्सेना ने सभी को हाउजी का गेम खिलाया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बरेली कॉलेज प्रबंध समिति की रजनी अग्रवाल ने विभाग में आकर सभी शि...