बरेली, दिसम्बर 12 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की विभिन्न अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए बरेली कॉलेज की टीमों का चयन 16 दिसंबर को किया जाएगा। पुरुष/महिला बास्केटबॉल टीमों का चयन 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे होगा, जबकि प्रतियोगिता 18 दिसंबर को केसीएमटी में होगी। महिला क्रिकेट टीम का चयन भी 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे किया जाएगा तथा प्रतियोगिता 23 दिसंबर को बरेली कॉलेज में होगी। परीक्षा चलने के कारण खिलाड़ियों को मोबाइल लाने की अनुमति नहीं होगी। क्रीड़ा सचिव विवेक डागर ने बताया कि चयन प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य है। खिलाड़ियों को अंक पत्र की प्रतियां, कॉलेज आई-कार्ड, फीस रसीद और दो फोटो साथ लानी होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...