बरेली, नवम्बर 5 -- बरेली कॉलेज के कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि कॉलेज में अध्ययनरत स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को उनके विषय और रुचि के अनुसार विभिन्न संस्थानों में इंटर्नशिप प्रशिक्षण कराया जाएगा। लेज प्रशासन ने सभी विभागीय प्रभारियों और प्राध्यापकों से अनुरोध किया है कि वे ऐसे विद्यार्थियों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं, जिनमें विद्यार्थियों का नाम, कक्षा, मोबाइल नंबर, विषय एवं इच्छित प्रशिक्षण संस्थान का नाम शामिल हो। यह सूची डॉ. राजीव कुमार यादव, संयोजक, कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल को भेजी जाएगी, ताकि व्यवस्था की जा सके। प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश राय ने बताया कि इस पहल से छात्रों को अपने विषय से संबंधित व्यावहारिक ज्ञान मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...