बरेली, जून 17 -- एलएलबी की परीक्षा के दौरान बरेली कॉलेज में सोमवार को तीन नकलची पकड़े गए। इनमें से एक छात्र मोबाइल पर इंटरनेट से प्रश्नों के जवाब ढूंढकर नकल कर रहा था। तीनों छात्रों को परीक्षा से रोक दिया गया है। बरेली कॉलेज में सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर दो बजे की पाली में आयोजित एलएलबी की परीक्षा के दौरान फ्लाइंग स्क्वाड ने एक छात्र की गतिविधि को संदिग्ध पाया। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे के मुताबिक जब उस छात्र की तलाशी ली गई तो मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल की जांच में सामने आया कि छात्र इंटरनेट के जरिये गूगल पर एलएलबी से संबंधित सवालों के जवाब खोज रहा था। छात्र की पहचान उसके रोल नंबर के आधार पर करने के बाद कॉलेज प्रशासन को सूचना दी गई। इसके बाद दो अन्य परीक्षार्थियों को पर्ची से नकल करते हुए पकड़ा गया। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे न...