बरेली, मई 30 -- रेगुलर कोर्स के साथ-साथ बरेली कॉलेज ने स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के लिए भी आवेदन शुरू कर दिए हैं। बीबीए, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स आदि में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के बाद बरेली कॉलेज की वेबसाइट पर फॉर्म भरना होगा। इंटरमीडिएट का रिजल्ट निकालने के बाद स्नातक में प्रवेश प्रक्रिया तेज हो गई है। बरेली कॉलेज में बीबीए की 240 जबकि बीसीए और बीकॉम ऑनर्स की 160-160 सीटें हैं। इसके साथ बीएससी कंप्यूटर साइंस की 80 और बीएससी बायोटेक की 160 सीटें हैं। इन पर प्रवेश को आवेदन शुरू हो गए हैं। कॉलेज ने पीजीडीसीए, पीजीजेएमसी, फोटोग्राफी और मॉडर्न अरेबिक के डिप्लोमा कोर्स के लिए भी आवेदन शुरू कर दिए हैं। इनमें 40-40 सीटें हैं। सभी कोर्स में 10 फीसदी अतिरिक्त सीटें ईडब्ल्यूएस कोटा में आरक्षित हैं। सेल्फ फाइनेंस कोर्स के डायर...