बरेली, जनवरी 26 -- बरेली कॉलेज के प्राणी विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. राजेन्द्र सिंह को उज्बेकिस्तान की प्रतिष्ठित संस्था अल्माइक स्टेट टेक्निकल इंस्टीट्यूट ताशकंद द्वारा शैक्षणिक एवं शोध सहयोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय विजिटर के रूप में आमंत्रित किया गया है। प्रो. राजेंद्र सिंह 27 जनवरी को उज्बेकिस्तान के लिए रवाना होंगे। यह तीन दिवसीय शैक्षणिक यात्रा भारत-उज्बेकिस्तान के बीच अकादमिक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस दौरान वे छात्रों, शोधार्थियों, युवा वैज्ञानिकों व शिक्षकों के साथ अकादमिक संवाद करेंगे तथा व्याख्यान देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...