बरेली, नवम्बर 10 -- एसएस कॉलेज शाहजहांपुर में हुई अंतरमहाविद्यालयी बैडमिंटन पुरुष प्रतियोगिता में बरेली कॉलेज की टीम उपविजेता बनीं। बरेली कॉलेज के क्रीड़ा सचिव विवेक ढांगर ने बताया कि शाहजहांपुर में हुई प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला एसएस कॉलेज व बरेली कॉलेज की टीम के बीच हुआ। इसमें बरेली कॉलेज की टीम उपविजेता रही। वहीं महाविद्यालय के एक खिलाड़ी को प्लेअर ऑफ टूर्नामेंट भी चुना गया। विद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओपी राय, चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे, राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षक अश्वनी कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...