बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली। बरेली कॉलेज परिसर में सोमवार सुबह निर्माणाधीन बिल्डिंग में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि सोमवार को पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे बरेली कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आलोक खरे ने सूचना दी कि निर्माणाधीन भवन में एक युवक का शव फंदे से लटका है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि करीब 25-26 वर्षीय अज्ञात युवक बेल्ट के सहारे लोहे के बीम से लटका हुआ था। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त कालीबाड़ी निवासी रामकिशोर ने अपने भाई बिहारी के रूप में क...