बरेली, नवम्बर 23 -- बरेली। बरेली कॉलेज में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल और पराग डेरी फैक्ट्री करगैना के बीच छात्रों के कौशल और अकादमिक प्रशिक्षण के लिए एमओयू साइन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दुग्ध एवं पशुपालन धर्मपाल सिंह रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने स्वागत उद्बोधन में इसका महाविद्यालय के लिए ऐतिहासिक महत्व बताया। डॉ. राजीव यादव ने कहा कि यह एमओयू छात्रों को वास्तविक कार्य क्षेत्र से जोड़ने में सहायक होगा। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने छात्रों को रोजगार, स्वरोजगार और डेयरी उद्यमिता के अवसरों के बारे में बताया। पराग डेरी के महाप्रबंधक मनीष कुमार सिंह ने ग्रामीण छात्रों के लिए इसका लाभ बताया। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे, डीएसडब्लू प्रो. बीनम सक्सेना, प्रो. रीना अग्रवाल, प्रो. वीपी सिं...