बरेली, मई 31 -- श्री राम मूर्ति स्मारक क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे बरेली कॉर्पोरेट लीग में किंग्सलेयर ने जारिया कलेक्शन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जारिया कलेक्शन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 155 रन बनाए। किंग्सलेयर के लिए राहुल कपूर और आकाश ने तीन-तीन जबकि सैफ रजा घोसी ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्सलेयर की टीम ने प्रतीक पाल ने 57 गेंद पर 69 रन व राहुल कपूर के 30 गेंद पर 47 रन की मदद से पांच विकेट से मैच जीत लिया। राहुल कपूर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरे मैच में फहीम निजामी के प्रदर्शन से डीजी इंफ्रा ने शाहजेब फर्नीचर को हरा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...