बरेली, दिसम्बर 1 -- बरेली। सूफीटोला इलाके में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। बीडीए की ध्वस्तीकरण टीम मौके पर नहीं पहुंची। रविवार की शाम को सोशल मीडिया पर पुराना शहर स्थित सूफी टोला के दो बारातघर गुड मैरिज और एवान-ए-फरहत पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई वाले नोटिस वायरल हुए तो हड़कंप मच गया। सोमवार की सुबह इलाके में सन्नाटा था अचानक पुलिस फोर्स पहुंचते ही अफरा तफरी का माहौल बन गया। भीड़ पहुंचने लगी और बारातघरों को खाली करने में पुलिस जुड़ गई। पुलिस दोपहर 12:10 बजे तक तैनात रही। मगर, बीडीए और मजिस्ट्रेट के न आने से कार्रवाई टल गई। ढाई घंटे की गहमागहमी के बाद पुलिस ने दोनों बारातघरों के मुख्य गेटों पर ताला लगवाया और टीम वापस लौट गई। स्थानीय लोगों और बारातघर संचालकों में पूरे समय संशय बना रहा कि आखिर अंतिम क्षणों म...