बरेली, दिसम्बर 8 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बरेली में चेंजओवर करेंगे। सोमवार को लखनऊ से राजकीय विमान से वह सुबह 10:25 बजे त्रिशूल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां पांच मिनट रुककर हेलीकॉप्टर से मुरादाबाद जाएंगे। मुख्यमंत्री के इस चेंज ओवर को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक कर ब्रीफिंग भी की। पुलिस लाइन में रविवार को एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्र और एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा ड्यूटी में लगाए पुलिसकर्मियों को कार्य का करने तरीका और उनके कर्तव्य समझाए। सभी को हिदायत दी गई कि ड्यूटी में कोई लापरवाही न बरतें और अनुमति के बिना अपना प्वाइंट न छोड़ें। अधिकारियों का कहना है कि मौसम को देखते हुए सड़क मार्ग की वैकल्पि तैयारियां भी की गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...